Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsProtests Erupt in Hapur Against Brutal Killing of Hindu Tourists in Pahalgam

पहलगाम हमला: बाजार बंद, सड़कों पर उतरा जनाक्रोश

Hapur News - र पालिका के बाहर आतंकवाद और पाकिस्तान का फूंक पुतला - पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की, हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर जताया विरोध

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 26 April 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
 पहलगाम हमला: बाजार बंद, सड़कों पर उतरा जनाक्रोश

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में हापुड़ में विश्व हिंदू परिषद के आवाह्न पर शुक्रवार को हिंदू समाज सड़कों पर उतर गया। उन्होंने फ्री गंज रोड स्थित देवी मंदिर के बाहर एकत्रित हुए। इसके बाद शहर में जन आक्रोश मार्च निकालकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नगर पालिका के गेट पर आतंकवाद का पुतला फूंका। पाकिस्तान और आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम सदर को सौंपा।

विश्व हिंदू परिषद के आवाह्न पर हिंदू समाज शुक्रवार की सुबह 9 बजे फ्री गंज रोड तिराहा पर एकत्रित हुआ। उन्होंने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद जन आक्रोश मार्च निकाला गया, जो फ्री गंज रोड से रेलवे रोड, अतरपुरा चौपला, गढ़ दिल्ली रोड, पक्का बाग से वापस खर्चा पेंच होते हुए नगर पालिका के गेट पर पहुंचा। जहां युवाओं ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस दौरान पुतले पर जमकर चप्पल बरसाई गई। जन आक्रोश मार्च में शामिल लोगों के हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहेगा हिन्दुस्तान आदि के स्लोगन लिखी तख्ती ले रखी थी।

उन्होंने नारेबाजी कर कहा कि हिंदुस्तान में बहुसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है। उनकी पहचान कर आतंकवादियों द्वारा गोली मारी जा रही है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर से पहले पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में भी हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे है। अगर हिंदू हिंदुस्तान में ही सुरक्षित नहीं है तो वह जाएगा कहां। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में बहुसंख्यक सुरक्षित नहीं है। ऐसे में सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करानी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान व आतंकवाद को सख्त से सख्त जवाब देने की मांग की।

-----------------------------------------------

हापुड़ के बाजार रहे बंद:

पहलगाम में आंतकवादी हमले के विरोध में बंद रहा बाजार:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदु पर्यटकों की हत्या के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद रखा और जन आक्रोश मार्च में शामिल हुए। दोपहर 12 बजे तक शहर का मुख्य बाजार गोल मार्केट रेलवे रोड, दवा बाजार, गढ़-दिल्ली रोड आदि का बाजार बंद रहा। इस दौरान कुछ व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर विरोध के पंपलेट हाथों में लेकर भी बैठे। उन्होंने इस घटना की निंदा की। दोपहर 12 बजे के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर खोले।

----------------------------------------------

भारी संख्या में तैनात रहा पुलिसबल:

कई थानों की पुलिस फोर्स जन आक्रोश मार्च में शामिल रही। इसमें नगर कोतवाल, थाना देहात, थाना बाबूगढ़ व सीओ पिलखुवा समेत अन्य पुलिस बल तैनात रहा। सकुशल मार्च संपन्न होने के बाद पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें