भाकियू ने कैंडल मार्च निकालकर आतंकवाद का पुतला फूंका
Hapur News - संशोधित मौन व्रत रखकर दिवंगत पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि -पाकिस्तान को आतंकवाद का जनक बताकर कभी न भूलने वाला दंड देने की

निर्दोष पर्यटकों की निर्ममता के साथ हत्या कर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के विरोध में भाकियू ने कैंडल मार्च निकालकर आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए पाकिस्तान को कभी न भूलने वाला कठोरतम दंड दिए जाने की मांग उठाई। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की जघन्य ढंग में सामुहिक हत्या किए जाने की घटना से लोगों में व्याप्त आक्रोश थमने की बजाए लगातार बढ़ता जा रहा है। सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर से दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे होते हुए नहर तक केंडल मार्च निकाला गया। जिसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने की मांग की गई। हमले में जान गंवाने वाले बेकसूर पर्यटकों की आत्मा शांति को मौन व्रत रखते हुए श्रद्धांजलि दी गई। जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश वासियों के साथ ही समूची मानवता को बुरी तरह झकझोर दिया है, इसलिए अब कोई रियायत बरतने की बजाए आतंकवाद को जड़ से उखाड़ कर फेंकना बेहद जरूरी हो हो गया है। जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद जूनियर ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का सबसे बड़ा जनक साबित हो रहा है, इसलिए केंद्र सरकार को कोई भी देरी किए बिना सीमा पार फौज कर वहां चल रहे आतंकी अड्डों को पूरी तरह नेस्तोनाबूद कराना होगा। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, नफीस अहमद, मोहम्मद अली, नीशु चौधरी, अर्जुन सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। भाकियू की युवा विंग द्वारा भी सिंभावली के मुख्य बाजार से होते हुए हरोड़ा चौकी तक केंडल मार्च निकाला गया। जिसके समापन पर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान को उसकी कायराना हरकत पर मुंहतोड़ जवाब देने के साथ ही सीमा पार चल रहे आतंकी अड्डों को पूरी तरह बर्बाद कराने की मांग उठाई गई। जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी, जिला महासचिव कुलदीप राठी, ललित शर्मा, अजय चौधरी, हिमांशु गुर्जर, मोनू गुर्जर, आकेंद्र औलख, मोहित गुर्जर, प्रिंस, संदीप राठी, साजिद समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।