Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsMurder Accusation Villagers Demand Justice for 15-Year-Old Shivam s Death in Hapur

किशोर की हत्या का आरोप लगाकर घेरा सीओ कार्यालय

Hapur News - होटल स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कीर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रागंण में हवन-पूजन व शोभायात्रा निकाली ग

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 9 Feb 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
किशोर की हत्या का आरोप लगाकर घेरा सीओ कार्यालय

कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के गांव जसरुपनगर निवासी किशोर शिवम की हत्या का आरोप लगाते हुए रविवार को परिजन और ग्रामीणों ने सीओ कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने घटना में हत्या का मुकदमा दर्ज कर ढाबा मालिक और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर लोग वापस लौट गए। मृतक किशोर की मां ने तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जसरूपनगर निवासी रिंकू ने बताया कि उनका पुत्र शिवम उर्फ कांत(15 वर्षीय) पिछले पांच माह से मोदीनगर रोड गांव बदनौली स्थित एक ढाबे पर वेटर का काम कर रहा था। आरोप लगाया कि पांच माह के रुपये मांगने पर ढाबे मालिक ने उनके पुत्र को रुपये देने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं ढाबे मालिक ने उनके पुत्र को जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया था। चार फरवरी को ढाबे मालिक ने अपने साथियों के साथ जान से मारने की नियत से पिटाई कर उनके पुत्र को मरणासन हालत में सडक़ किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने गंभीर हालत में उनके पुत्र को मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया था। सात फरवरी को उपचार के दौरान उनके पुत्र की मौत हो गई। शनिवार की रात को भी मृतक के परिजनों व मोहल्लेवासियों ने किशोर की हत्या कर जाम लगा दिया था। पुलिस के समझाने के बाद भीड़ ने जाम खोला था।

इसके बाद रविवार को कार्रवाई की मांग को लेकर सीओ कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने घटना का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। सीओ जितेंद्र शर्मा ने कहा कि मृतक का मेरठ में पोस्टमार्टम हुआ है। वहीं से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु कारण पता चल सकेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें