Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsMandatory Helmet Rule No Petrol for Two-Wheeler Riders Without Helmets

आज से बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल

Hapur News - सड़क हादसों में कमी लाने के लिए की गई पहलपेट्रोल पंप पर आज से बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। जिसके कारण दो पहिया वाहन

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 25 Jan 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
आज से बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल

पेट्रोल पंप पर आज से बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। जिसके कारण दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाना अनिवार्य हो जाएगा। हेलमेट पहनने से सड़क हादसों में जान गंवाने की संख्या में भी कमी आएगी।

परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने प्रदेश के सभी जिले के डीएम को पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद डीएम प्ररेणा शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।

पोस्टर के माध्यम से किया जागरूक

पंप संचालकों ने डीएम प्ररेणा शर्मा के आदेश मिलने के बाद पेट्रोल पंप की दीवरों पर पोस्टर और बैनर लगाकर वाहन चालकों को जागरूक किया था। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि नियम तो बन गया है। लेकिन पेट्रोल पंप पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी तैनात होनी चाहिए। जिससे पंप पर नौकरी करने वाले कर्मचारी से कोई भी अभद्रता नहीं करे।

सड़क हादसों में आएगी कमी

परिवहन आयुक्त के आदेश के बाद डीएम प्ररेणा शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बता दें 2019 में गौतमबुद्धनगर के डीएम रहते हुए बृजेश नारायण सिंह ने बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने के आदेश जारी किए थे। जिससे वहां 50 प्रतिशत सड़क हादसों में कमी आई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें