शादियों में दहेज प्रथा से बचेगा कुरैशी समाज
Hapur News - dर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का कराएगा सामूहिक विवाह फोटो संख्या- 11 हापुड़, संवाददाता। इसलाहे कुरैश कमेटी की रविवार को हाजी नईम के निवास पर एक बैठक क

इसलाहे कुरैश कमेटी की रविवार को हाजी नईम के निवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिम्मेदार हजरत ने शिरकत कर शादियों में फिजूलखर्ची व दहेज प्रथा को खत्म करने को लेकर चर्चा की।
संयोजक हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि शादियों में होने वाले फिजूलखर्चे को रोकने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए जाने आवश्यक हैं। बढ़ती महंगाई और आर्थिक स्थिति से कमजोर होने के बावजूद भी हमारे समाज के कुछ लोग अपने बेटे-बेटियों की शादी में खर्चा जरूरत से ज्यादा करते हैं। जिससे उनके घर का बजट गड़बड़ा जाता हैं और वह कर्ज के बोझ तले दब जाते हैं। इसे रोका जाना बेहद जरूरी हो जाता हैं। उन्होंने कहा कि कुरैशी समाज में शादियों में बेटी वालो को दहेज देना पड़ता है, जो कि समाज के लिए बेहद गलत संदेश हैं।
इसे भी समाज की ओर से रोका जाना चाहिए। सभी ने एक स्वर में अपनी रजामंदी दर्ज कराई हैं और तय किया हैं कि हम शादियों में दहेज, फिजूलखर्ची का पूरा विरोध करेंगे और इसे अमल में लाएंगे। समाज के लोगों के बीच जाकर इन दो मुख्य बातों के प्रति लोगों को जागरूक भी करेंगे। इस दौरान बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समाज में जो लोग आर्थिक तौर पर कमजोर हैं और वह अपने बेटे-बेटियों की शादी करना चाहते है तो ऐसे लोगों की शादी भी संयुक्त विवाह के तौर पर एक ही जगह पर कराने का काम कमेटी करेगी। कार्यक्रम के सह संयोजक इरफान कुरैशी और अध्यक्ष हाजी हाशिम कुरैशी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।