Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsIndian Astrology Organization Launches Hindu New Year 2082 Festival Calendar

तिथि-व्रत पर्व पत्रिका विमोचन के लिए मंथन

Hapur News - भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा ने 26 मार्च को हिन्दू नव संवत्सर 2082 की तिथि व्रत पर्व पत्रिका का विमोचन किया। महासभा अध्यक्ष पंडित केसी पाण्डेय ने कहा कि यह पत्रिका आम जनता में विश्वसनीयता के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 18 March 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
तिथि-व्रत पर्व पत्रिका विमोचन के लिए मंथन

सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रचार के साथ व्रत पर्व के शास्त्रसम्मत सही तिथि निर्धारण करने वाली भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के हिन्दू नव संवत्सर 2082 की तिथि व्रत पर्व पत्रिका का विमोचन 26 मार्च दिन बुधवार को दोपहर 2 बजे आर जी सुमंगलम, स्वर्गआश्रम रोड, हापुड़ में होगा। महासभा अध्यक्ष पंडित केसी पाण्डेय ने कहा कि कर्मकांड में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत महासभा श्रेष्ठ विद्वानों द्वारा बनाई गई पत्रिका तिथि व्रत पर्व के सम्बन्ध में संशय को दूर करने वाली आम जनता में सबसे विश्वसनीय है। जो सभी मंदिरों, सार्वजनिक संस्थानों व जनता को निःशुल्क दिया जाता है। कोषाध्यक्ष पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले ने बताया कि पत्रिका के लिए समाज से भी कोई चंदा अथवा शुल्क नहीं लिया जाता। बैठक में महासभा परामर्श विद्वान पंडित कमलेश गिल्डियाल, समन्वयक पंडित अजय पाण्डेय, विशिष्ट सदस्य पंडित दिनेश शर्मा, पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले, लेखा निरीक्षक पंडित अमर प्रकाश, पंडित अजय पाण्डेय, पंडित अजय त्रिपाठी, करुण आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें