Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsIncrease in Illnesses Due to Temperature Fluctuations Hospitals Overwhelmed

तापमान में उतार चढ़ाव के साथ बीमारियों का अटैक, मरीजों की भरमार

Hapur News - तापमान में उतार चढ़ाव के कारण बीमारियों का अटैक बढ़ गया है। हापुड़ के सरकारी अस्पतालों में बुखार, नजला, जुकाम और उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 1382...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 21 Feb 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
तापमान में उतार चढ़ाव के साथ बीमारियों का अटैक, मरीजों की भरमार

तापमान में उतार चढ़ाव के साथ बीमारियों का अटैक बढ़ गया है। जिसके चलते जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। ओपीडी में बुखार, नजला, जुकाम, उल्टी दस्त के मरीज बढ़ गए हैं। मरीजों को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दिए हैं। पिछले कई दिनों से मौसम खराब चल रहा है। तापमान में उतार चढ़ाव के कारण बीमारियां बढ़ गई हैं। यहां के गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरूवार को उपचार के लिए अनेक मरीज पहुंचे। सबसे पहले मरीजों ने कतार में लगकर पर्ची बनवाई। इसके बाद मरीज ओपीडी में पहुंचे। जहां मरीजों को दोबारा कतार में लगना पड़ा। ओपीडी में 1382 मरीज उपचार के लिए पहुंचे।

-सबसे अधिक बुखार, नजला, जुकाम के मरीज

हापुड़। जनपद के अस्पतालों में नजला, जुकाम के साथ सबसे अधिक बुखार, नजला, जुकाम के मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। सभी मरीजों को चिकित्सक टिप्स दे रहे हैं। सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

-सीएचसी अधीक्षक का कथन

तापमान में उतार चढ़ाव के कारण नजला, जुकाम, बुखार के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। उल्टी दस्त के मरीज भी उपचार के लिए आ रहे हैं। मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दिये जा रहे हैं। बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है।

-डॉ.महेश कुमार, अधीक्षक सीएचसी हापुड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें