हेलमेट पहनकर वाहन चोर ने की बाइक चोरी
Hapur News - चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच की शुरू कोतवाली क्षेत्र के पबला रोड का मामला फोटो संख्या...35 पिलखुवा,

कोतवाली क्षेत्र के पबला रोड स्थित एक होटल के बाहर से हेलमेट पहने वाहन चोर ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। चोरी की वारदात होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिहार जिला मधुबनी थाना लवकई के गांव मनसापुर निवासी राकेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र के रिलायंस रोड स्थित एक कंपनी में तैनात है। शुक्रवार की रात को बाइक से सवार होकर पबला रोड पहुंचा और एक होटल में कमरा लेकर वहां रूक गया। बाइक को होटल के बाहर खड़ा कर दिया था। देर रात को एक अज्ञात हेलमेट लगाकर आया और बाइक को चोरी करके ले गया। चोरी की वादताद होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। शनिवार की सुबह उठने पर नौकरी जाने के लिए बाहर आया तो बाइक नहीं मिली थी। जिसको आस पास में ढूंढ़ने का काफी प्रयास किया था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा से पहचान की जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।