Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHapur Police Arrests Three Mobile Thieves Recovers Stolen Phones and Bike

मोबाइल छिनने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Hapur News - हापुड़ देहात पुलिस ने मोबाइल छिनैती के मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की। आरोपियों ने 7 फरवरी को एक व्यक्ति से थप्पड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 24 Feb 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल छिनने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मोबाइल छिनैती की वारदात का खुलासा कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि थाना हापुड़ देहात पुलिस ने हरेंद्र, मोहित व जीशान अली निवासी गांव कनिया कल्याणपुर को मोहल्ला सोटावाली के बाहर निकलने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने सात फरवरी की शाम थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर सलामतपुर निवासी विजय कुमार का गढ़ रोड स्थित सुप्रीम पेट्रोल पंप के पास थप्पड़ मारकर मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। विजय कुमार गढ़ रोड स्थित एक कार के शोरुम पर कार में काम कराने के लिए आए थे। इस संबंध में उन्होंने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें