Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsGanga Expressway Inspection by CM Yogi Adityanath Ahead of Completion by October 2025

960 मीटर लंबे निर्माणधीन गंगा पुल पर 20 मिनट रुकेंगे मुख्यमंत्री

Hapur News - गढ़ में गंगा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण::::: ढ़ के गांव शंकराटीला आलमनगर के जंगल में रहेंगे मुख्यमंत्री -5 मिनट गंगा पुल बनाने वाले श्रमिकों का भी उत्सा

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 26 April 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
960 मीटर लंबे निर्माणधीन गंगा पुल पर 20 मिनट रुकेंगे मुख्यमंत्री

2022 से बन रहे ग्रुप 1 के अन्तर्गत शंकराटीला स्थित गंगा पुल से बदायूं तक 130 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा करने के लिए अक्तूबर 2025 का समय निर्धारित है। गंगा पुल का निर्माण लगभग पूरा होने को है। 960 मीटर लंबे बने गंगा पुल को 25 अक्तूबर को खोल दिया जाएगा। जिससे पहले 27 अप्रैल (आज) को मुख्यमंत्री 20 मिनट तक वहां रुक कर निरीक्षण करने के दौरान 5 मिनट श्रमिकों से भी मिलेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 27 अप्रैल को गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। यह परियोजना उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक है। पहले यह निरीक्षण 28 अप्रैल को प्रस्तावित था, लेकिन अब यह रविवार 27 अप्रैल को निर्धारित किया गया है। जिसमें वे ठीक एक बज कर 30 मिनट पर हापुड़ के गांव अलमनगर के जंगल में पहुंच जाएंगे। सबसे पहले वह जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तहसील के आलमनगर बांगर ग्राम स्थित मेरठ-बदायूं (ग्रुप-1) पर 62 200 चैनेज पर जाएंगे। करीब 20 मिनट गंगा पुल पर रहने के दौरान निरीक्षण करेंगे और वहां पर तीन साल से काम कर रहे श्रमिकों से भी 5 मिनट बात करेंगे।

बदल रहा है अपना हापुड़-----

उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश को इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश और रोजगार के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना पर सीएम योगी का विशेष फोकस है। गंगा एक्सप्रेस-वे ने हापुड़ जिले के सबसे पिछड़े क्षेत्र को विकास की रफ्तार दे दी है। जहां आज जमीनों के रेट आसमान छू रहे हैं।

औद्योगिक गलियारा बनेगा--

गंगा पुल से ही कुछ दूरी के बाद औद्योगिक गलियारे के लिए यूपीडा ने जमीन अधिग्रहण की है। औद्योगिक गलियारा और गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण से क्षेत्र में विकास की बाट जोह जाएगी।

गढ़मुक्तेश्वर में गंगा का तीसरा पुल--

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी को यूपी का हरिद्वार घोषित कर चुके हैं। जिनका सबसे पहला आगमन 5 जुलाई 2017 को हुआ था। उसके बाद 2018 में गंगा मेले में आए। मेले में तिगरी मेले को जोड़ने के लिए मुरादाबाद-मेरठ मंडल के अधिकारियों को कहा। उधर भले ही तीसरा पुल गंगा का गढ़ में नहीं बन पाया। परंतु गंगा एक्सप्रेस-वे के बहाने तीसरा पुल बहादुरगढ़ क्षेत्र के शंकराटीला गांव में मिल गया। जहां पर महाभारत काल में पितामाह भीष्म ने तपस्या की थी। हालांकि जब से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं तब से उनका गढ़मुक्तेश्वर तीर्थनगरी क्षेत्र में छठा दौरा है।

::: यूपीडा पीडी मोगा सिंह का कहना है कि 25 अक्तूबर 2025 तक गंगा पुल का निर्माण पूरा हो जाएगा। ग्रुप 1 के अन्तर्गत गंगा पुल से बदायूं तक एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा। नवंबर 2025 में एक्सप्रेस वे शुरू कर दिया जाएगा।

:::मुख्यमंत्री रविवार (आज) को 1.30 बजे आलमनगर गांव में आ रहे हैं। 1.35 बजे से करीब 20 मिनट पुल का निरीक्षण करेंगे। जिसमें श्रमिकों से भी मिल सकते हैं। उसके बाद 1.55 बजे हैलीपेड पर जाकर 2 बजे गाजियाबाद के लिए चले जाएंगे।

----::::अभिषेक पांडेय डीएम हापुड़:::::::

मिनट टू मिनट::::

13.30 बजे आलमनगर आगमन

13.35 बजे 13.55 बजे तक गंगा एक्सप्रेस वे गंगा पुल निरीक्षण

14 बजे आलमनगर हैलीपेड

14 बजे गाजियाबाद के लिए रवाना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें