Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsGanga Expressway Construction Ganga Bridge to Connect Prayagraj by October 2025

28 को आ सकते हैं मुख्यमंत्री, गंगा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण।ॉ

Hapur News - फोटो----34 दौरे को लेकर जिला पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पहुंचे निर्माणधीन एक्सप्रेस वे -हेलीपेड के लिए जगह की तलाश

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 26 April 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
28 को आ सकते हैं मुख्यमंत्री, गंगा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण।ॉ

गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज से जोड़ने के लिए गंगा पार करने को गंगा पुल का निर्माण चल रहा है। अक्तूबर 2025 तक गंगा एक्सप्रेस वे का काम पूरा करने का लक्ष्य है। जिसके लिए वर्तमान स्थिति का जायजा लेने को मुख्यमंत्री जिले में आ सकते हैं। इसके लिए एसपी हापुड़ मय एडीएम, सीडीओ आदि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गंगा एक्सप्रेस-वे पर गांव शंकराटीला के पास पहुंचे। उन्होंने शंकराटीला के पास सभी व्यवस्थाएं 28 अप्रैल तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।

28 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यहां आने की संभावना है। हालांकि मई के पहले सप्ताह में गंगा एक्सप्रेस-वे के पास हवाई पट्टी पर शहजहांपुर जिले में लैंडिग को लेकर तैयारी चल रही है। जिसको लेकर 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री के पहुंचने की संभावनाएं है। उसी क्रम में चर्चा है कि मुख्यमंत्री निर्माणधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर कही भी जाकर निरीक्षण कर सकते हैं।

अक्तूब 2025 तक बन जाएगा एक्सप्रेस-वे--

गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा करने का समय अक्तूबर 2025 है। जिसके लिए शंकराटीला गांव के पास बन रहा गंगा पुल का निर्माण भी अक्तूबर से पहले करना होगा। जिसके लिए मुख्यमंत्री गंगा पुल को देखने के लिए आ सकते हैं। हालांकि औद्योगिर गलियारा के लिए भी सरकार ने बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांवों में ही जमीन अधिग्रहित की है।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारी अलर्ट--

28 अप्रैल को संभावित मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शुक्रवार की दोपहर को सरकारी अमला थाना बहादुरगढ़ इलाके के गांव शंकराटीला में पहुंचा। निर्माणधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के पास जाकर हैलीपेड आदि की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की। इसके अलावा 28 अप्रैल तक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए है।

एसपी ज्ञानेन्जय सिंह का कहना है कि अभी कार्यक्रम फाइनल नहीं है, परंतु मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर आज वहां पर सुरक्षा आदि की व्यवस्थाएं कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें