गेहूं की फसल में लगी आग
Hapur News - हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव श्यामपुर में पुआल की चिंगारी से एक किसान की सात बीघे गेंहू की फसल में आग लग गई। आग पर काबू पाने का

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव श्यामपुर में पुआल की चिंगारी से एक किसान की सात बीघे गेंहू की फसल में आग लग गई। आग पर काबू पाने का ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक गेंहू की फसल जलकर राख हो गई थी। गांव निवासी सतीश शर्मा ने अपने सात बीघा खेत में गेंहू की फसल बोई हुई है। शुक्रवार की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे उनका पड़ोसी अपने खेत में पुआल जला रहा था। बताया जा रहा है कि हवा से चिंगारी निकलकर सतीश की गेंहू की फसल में चली गई। जिसके कारण गेंहू की खड़ी फसल में आग लग गई। आसपास के किसानों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक गेंहू की सारी फसल जलकर राख हो चुकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।