Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsDomestic Abuse and Attempted Rape Case Victim Faces Dowry Demands

पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से की मारपीट

Hapur News - देवर पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप का आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों ने कराया गर्भपात एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शु

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 26 April 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से की मारपीट

कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता के साथ उसके देवर ने दुष्कर्म का प्रयास किया। इतना ही नहीं काफी समय से आरोपी अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपयों की मांग कर विवाहिता को प्रताड़ित करते आ रहे हैं। काफी समय से पीड़िता अपने मायके में ही रह रही है। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 25 जुलाई 2025 को उसका निकाह दिल्ली के थाना नंदनगरी क्षेत्र के सुंदर नगरी के हासिम से हुअा था। शादी में परिजन ने करीब 15 लाख रुपये खर्च किए थे। निकाह के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष के हासिम, इकबाल उर्फ बब्लू, संजीदा, सोफिया, साजिया, सावेज व फिरोज ने अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपयों की मांग कर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। घर न बिगड़े इस कारण व प्रताड़ना सहती रही। 24 अप्रैल 2024 को आरोपियों ने पीड़िता को बेरहमी से पीटा। जिसमें उसे सिर में गंभीर चोट लगी। जानकारी होने पर पर पिता उसकी ससुराल पहुंचे। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने दोबारा पीड़िता को प्रताड़ित न करने का आश्वासन दिया था।

25 दिसंबर 2024 को पीड़िता अपने कमरे में सो रही थी। इस दौरान देवर फिरोज उसके कमरे में घुस अाया। आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गया। शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता पर देवर से संबंध बनाने का दबाव बनाया। मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोग पीड़िता को तहसील चौपला के पास छोड़कर वापस चले गए। इसके बाद से पीड़िता मायके में ही रह रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें