नपद में डेंगू की दस्तक, 35 वर्षीय महिला को डेंगू की पुष्टि
Hapur News - -जिले में नए सीजन में डेंगू का पहला पॉजिटिव मरीज मिला, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कताला, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता -जनपद में मच्छरों का लार्वा

जनपद हापुड़ में मौसमी बीमारी के बाद अब डेंगू ने दस्तक दे दी है। शहर के मोहल्ला कविनगर निवासी एक 35 वर्षीय महिला को डेंगू की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। मच्छरों का लार्वा नष्ट करने के लिए जिले में अभियान चल रहा है।
बदलते मौसम में जिले में बुखार का कहर बढ़ रहा है। घर घर में बुखार के मरीज हैं। अस्पतालों में मरीज भर्ती भी हो रहे हैं। अब जिले में बुखार के प्रकोप के साथ डेंगू ने दस्तक दे दी है। यहां शहर के मोहल्ला कविनगर में एक 35 वर्षीय महिला को डेंगू की पुष्टि हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। सीएमओ के निर्देश पर उक्त मोहल्ले में लार्वा नष्ट करने के लिए अभियान चलाया गया। महिला के घर के आसपास के 50 घरों में डेंगू का लार्वा खोजा गया। साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
-ओपीडी में बुखार के मरीजों की लंबी कतार
हापुड़। तापमान में उतार चढ़ाव के कारण जिले के अस्पतालों की ओपीडी में बुखार के मरीजों की लंबी कतार है। रोजाना सीएचसी एवं जिला अस्पताल की ओपीडी में बुखार के मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। शनिवार को दोनों अस्पतालों की ओपीडी में डेढ़ हजार मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें अधिकांश मरीज बुखार के रहे। सिर दर्द, कमजोरी के मरीज भी उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।
-कूलर, फ्री, गमलों में लार्वा तलाशेंगी टीमें
हापुड़। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कूलर, फ्री, गमलों में डेंगू के लार्वा की तलाश की जायेगी। इसके लिए टीमें बनाई जा रही हैं। जहां लार्वा मिलेगा उसे नष्ट किया जायेगा।
-क्या है डेंगू
डेंगू बुखार एक बहुत संक्रामक रोग है। इसे हड्डी तोड़ रोग के नाम से भी जाना जाता है। ये मच्छरों के काटने के कारण होता है। डेंगू बुखार मच्छरों की कई प्रजातियों, जिसमें जीनस एडीज, मुख्य मद ए एजिप्टी के द्वारा फैलता है।
-डेंगू के लक्षण
डेंगू के लक्षण सामान्यत तीन से चौदह दिनों के अंदर विकसित होते हैं। इसके बाद डेंगू का वायरस इंक्युबेशन की अवधि में उजागर होता है। अचानक तीव्र बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में भयानक दर्द, ठंड लगना, त्वचा पर लाल चकत्ते बनना, भूख न लगना आदि डेंगू के लक्षण हैं।
-जनपद में हर साल डेंगू के मरीजों की स्थिति
वर्ष डेंगू मरीजों की संख्या
2023 ----------227
2024---------130
2025---------अब तक 1 मरीज
-डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क:सीएमओ
जनपद में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। अस्पतालों में तैयारी पूरी है। एक पॉजिटिव केस आया है। यहां जिले के अस्पतालों में उपचार की सुविधा उपलब्ध है। मच्छर जनित बीमारियों से रोकथाम के लिए साफ सफाई रखें।
-डॉ सुनील त्यागी, सीएमओ हापुड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।