छात्रों को दी गई पुलिस कार्यप्रणाली और साइबर अपराध की जानकारी
Hapur News - छात्र पुलिस अनुभावात्मक अधिगम कार्यक्रम का हुआ आयोजन (नियम एवं ग्रन्थ) ने भी लिया कार्यक्रम में भाग फोटो संख्या 9-10 हापुड़ संवाददाता। दिल्ली रोड स्थि

दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कालेज में छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम (एसपीईएल) का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक (नियम एवं ग्रन्थ) एल.वी.एंटनी देव कुमार ने भाग लिया। छात्र-छात्रओं को पुलिस के कामकाज, दैनिक कार्यप्रणाली, साइबर अपराधी समेत अनेक जानकारी दी गई। एसपीईएल योजना का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पुलिस आचार संहिता और पुलिस स्टेशन के दैनिक कामकाज के बारे में शिक्षित करना, छात्रों को बेहतर नागरिक बनाना और साथ ही उन्हें नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में जागरूक करना है। नियमति रूप से उपयोग किए जाने वाले कानूनों के अलावा, महिला अपराध, साइबर अपराध समेत अन्य जानकारी देना है। छाज्ञों को पुलिस और समाज के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करने के लिए तैयार करना है। थानों में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिए जाने के साथ साथ आॅन लाइन असाइनमेंट भी दिया जाता है। सफल छात्रों को आॅनलाइन प्रमाण पत्र भी दिया जाता है।
अपर पुलिस महानिदेशक (नियम एवं ग्रन्थ) एल.वी.एंटनी देव कुमार ने छात्र-छात्राओं को विस्तर से एसपीईएल के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा इस कार्यक्रम को क्यों शुरू किया गया समेत पुलिस कर्मियों की कार्यशैली, साइबर अपराध आदि के बारे में विस्तार से बताया। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने भी छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। एसएसवी कालेज के प्रवक्ता और इस कार्यक्रम के संयोजक डा.जी.के शर्मा ने भी इस कार्यक्रम के तहत हुए कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अनेक पुलिस अधिकरियों के साथ साथ छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।