Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsDabang Attack on Woman in Hawal Village SP Orders Police Action After Complaint

दबंगों ने महिला से अश्लीलता कर चाकू से किया हमला

Hapur News - महिला के ससुर के साथ मारपीट कर किया था गंभीर रूप से घायल रूप से घायल पीड़िता का आरोप पुलिस से शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई एसपी

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 26 April 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
दबंगों ने महिला से अश्लीलता कर चाकू से किया हमला

कोतवाली क्षेत्र के गांव हावल में गांव के दबंगों ने फैसले के दौरान महिला से अश्लीलता कर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद पुलिस ने काई भी कार्रवाई नहीं की थी। जिसके बाद एसपी से मामले की शिकायत की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

गांव हावल निवासी रिहाना ने बताया कि 21 अप्रैल की रात को गांव का सुहैल अपने चार से पांच साथियों के साथ घर की छत पर चढ़ गया और ससुर साबु के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। 22 अप्रैल को ससुर ने सिखेड़ा चौकी में शिकायत की थी। इसके बाद ससुर चौकी के पास सरकारी बिजली पर पलैवा करने गए थे। सुहैल अपने साथियों के साथ पहुंचा और मारपीट करने लगा। ससुर ने भाग कर चौकी में घुसकर अपनी जान बचाई थी।

23 अप्रैल की रात को सुहैल, अल्ताफ, सूके, जुनैद, फैजान और नदीम घर आए और फैसला करने की बात करने लगे थे। भविष्य में दोबारा मारपीट नहीं करने की बात पर सुहैल ने अपनी जेब से चाकू निकाल लिया और गाली गलौच कर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया था। जिससे चाकू पैर में लग गया था। इसके बाद सुहैल व अल्ताफ ने छाती पर हाथ मारकर अश्लीलता शुरू कर दी थी। इसके बाद परिवार के लोगों ने 112 पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी। पुलिस को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने पर्चा मांगा तो रात के 2 बजे कोतवाली पहुंची और पुलिस से मेडिकल कराने की गुहार लगाने लगी। आरोप है कि पुलिस ने मेडिकल कराने से साफ इंकार कर दिया था।

वर्जन-----------------

पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अनीता चौहान, सीओ पिलखुवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें