Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCourt Action Against Local Thugs for Illegal Land Grab in Bahadurgarh

प्लॉट पर अवैध कब्जे के प्रयास में हमला करने वालों पर हुई कार्रवाई

Hapur News - -कोर्ट की शरण लेने पर हुई दबंगों पर रिपोर्ट दर्ज बेरहमी पीटकर कर दिया था घायल गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। प्लाट पर कब्जे के प्रयास का विरोध करने पर घर

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 24 Feb 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
प्लॉट पर अवैध कब्जे के प्रयास में हमला करने वालों पर हुई कार्रवाई

प्लाट पर कब्जे के प्रयास का विरोध करने पर घर में घुसकर तांडव मचाने वाले दबंगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर पीडि़त पक्ष ने कोर्ट की शरण ली। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव करीमपुर निवासी डबलेश की पत्नी सुमन ने थाने में कोई सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण लेकर दबंगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है कि गांव के ही दबंग लोग मनवीर, नेपाल, अमन आदि उसके प्लॉट पर अवैध ढंग में कब्जा करने का प्रयास करते आ रहे हैं। इसी रंजिश में उसके पति के साथ मारपीट की गई थी, परंतु कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस द्वारा दबंगों के विरुद् कोई कार्रवाई किया जाना संभव नहीं हो पाया है। पीडि़ता का कहना है कि पंद्रह जनवरी को थाने में शिकायत करने से नाराज होकर अमन, मनवीर, नेपाल, राजो, मल्लो आदि प्लॉट पर कब्जे का प्रयास करते हुए दीवार गिराने लगे। बेटी रितिका और भाभी ने विरोध किया तो उक्त सभी लोग एकराय होकर प्रार्थनी के घर में घुस आए। जिन्होंने उसे बाल पकडक़र नीचे गिराते हुए लाठी डंडे और लात घूसों से मारपीट कर दी। शोर सुनकर पति डबलेश मौके पर पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट करते हुए चुप न बैठने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है, जिसके आधार पर ही अब अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें