मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन हुआ सतर्क, डीएम एसपी ने व्यवस्था परखीं
Hapur News - -गंगा एक्सप्रेस वे पर बना रहे गंगा पुल का योगी आज करेंगे निरीक्षण -गंगा एक्सप्रेस वे पर बना रहे गंगा पुल का योगी आज करेंगे निरीक्षण-गंगा एक्सप्रेस वे

गंगा एक्सप्रेसवे के अंतर्गत गंगा नदी पर बनाए जा रहे पुल का आज सीएम योगी निरीक्षण करने आएंगे, जिसको लेकर डीएम और एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था परखते हुए सभी बंदोबस्त पूरी तरह चाक चौबंद रखने की कड़ी हिदायत दी। मेरठ से प्रयागराज को बनाया जा रहा पांच सौ मील से भी अधिक लंबाई वाला गंगा एक्सप्रेस वे बहादुरगढ़ क्षेत्र से होकर निकल रहा है, जिसके लेकर क्षेत्र के गांव शकराटीला में गंगा नदी के ऊपर पुल बनाया जा रहा है। सीएम योगी आज उक्त पुल का निरीक्षण करने के साथ ही गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़े कार्य का जायजा भी लेंगे। इसी के मद्देनजर शनिवार को संबंधित स्थान पर विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र तेवतिया और जिला अध्यक्ष नरेश तोमर समेत भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। डीएम अभिषेक पांडेय और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मौके पर आकर सुरक्षा के साथ ही सीएम के आगमन को लेकर की जा रहीं तैयारियों को बड़ी बारीकी से परखा। हेलीकॉप्टर उतारने को लेकर बनाए गए हेलीपैड का भी निरीक्षण कर सभी व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद रखने की कड़ी हिदायत दी गई। गढ़ क्षेत्र के आगमन पर सीएम योगी करीब आधा घंटा तक रुकेंगे, जो इस दौरान गंगा पुल और निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने के साथ ही जन प्रतिनिधियों से वार्ता भी करेंगे। जिसमें मुख्य तौर पर औद्योदिक गलियारे के लिए भूमि मुहैया कराने को लेकर किसानों में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करते हुए उनसे जुड़ीं समस्याओं पर भी चर्चा होगी। एसडीएम साक्षी शर्मा और सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर अधिकृत जन प्रतिनिधियों के अलावा किसी को भी सीएम के आसपास तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।