Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBSF Head Constable Killed in Road Accident Last Rites Held with Soldier Honors

बीएसएफ के जवान को नम आंखों के बीच दी विदाई

Hapur News - सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल में हो गए थे शहीदकता है। पीएम मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेने को 15 फरवरी तक करें आवेदन हापुड़, प्रधानमंत्री मत्स्य संप

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 14 Feb 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
बीएसएफ के जवान को नम आंखों के बीच दी विदाई

थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर निवासी बीएसएफ में हेड कांस्टेबल पश्चिम बंगाल के गोपालपुर में 12 फरवरी को ड्यूटी करते समय सड़क दुर्घटना में शहीद हो गए। शुक्रवार शाम को नम आंखों के बीच सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। गमगीन माहौल में जवान के शव को उनके इकलौते पुत्र ने मुखाग्नि दी।

थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर निवासी हरिओम सिंह तेवतिया बीएसएफ में हेड कांस्टेबल थे। पिछले काफी वर्षों से उनकी पत्नी मंजू इकलौते पुत्र लक्की के साथ थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सिमरौली में रह रही हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती असम के कूच बिहार सेक्टर-150 बटालियन बीएसएफ में थी। 12 फरवरी सरकारी गाड़ी में हेड कांस्टेबल अपने चार अन्य जवान साथियों के साथ ड्यूटी पर किसी काम से जा रहे थे। पश्चिम बंगाल के गोपालपुर में सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गए। साथी जवानों ने तुरंत चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 13 फरवरी को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बीएसएफ के अधिकारियों से उनके परिजन को हादसे की सूचना दी।

उनके शहीद होने की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया था। विमान के जरिए उनके पार्थिव शव को बटालियन के जवान दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे। शुक्रवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर को गांव सिमरौली में लाया गया। शव के पहुंचते ही लोगों का तांता लग गया। शव से लिपटकर परिजन विलाप करने लगे। जवान की अंतिम यात्रा में थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता, थाना हाफिजपुर प्रभारी आशीष कुमार के अलावा गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिन्होंने जवान के पार्थिव शव पर पुष्प अर्पित भावभीनी श्रद्धांजलि दी। गार्ड आफ आनर के बाद उन्हें अंतिम विदाई दी गई। शहीद के पैतृत गांव महमूदपुर में उनके पुत्र लक्की ने मुखाग्नि दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें