Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBKU Protest Against Tata Company and Electricity Officials Over Public Issues

बिजली समेत कई विभागों के अधिकारियों का किया घेराव

Hapur News - -भाकियू ने जन समस्याओं के विरोध में किया धरना प्रदर्शन विरोध में किया धरना प्रदर्शन -समस्याओं का निराकरण न होने पर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी फोटो नंबर

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 22 Aug 2024 11:41 PM
share Share
Follow Us on
बिजली समेत कई विभागों के अधिकारियों का किया घेराव

जन समस्याओं के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए भाकियू संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने टाटा कंपनी के अधिकारियों समेत बिजली एक्सईएन का घेराव किया। जन समस्याओं का निस्तारण न होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भाकियू संघर्ष के कार्यकर्ता हिरनपुरा गांव के सामने एकत्र हुए। जो जन समस्याओं का निराकरण न होने के विरोध में नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत गुर्जर और राष्ट्रीय महामंत्री चेयरमैन कृष्णवीर गब्बर के नेतृत्व में गढ़ मेरठ रोड किनारे तंबू गाढक़र धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप सिंह, बिजली एक्सईएन आनंद कुमार गौतम, एसडीओ अंकित कुमार, टाटा कंपनी के इलेक्ट्रोनिक इंजीनियर अनुज मौके पर पहुंच गए। जिन्हें भाकियू कार्यकर्ताओं ने अपने बीच धरना स्थल पर बैठाकर घेराव करते हुए जनहित से जुड़ीं अपनी समस्या गिनाईं। जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रधान, युवा प्रदेशाध्यक्ष नितेष पंडित, प्रदेश युवा सचिव अजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रिजवान चौधरी, चंद्रपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष रवि कुकरेजा, तहसील अध्यक्ष कदीर माहेगीर, तहसील सचिव अनुज राणा, उपाध्यक्ष टेकचंद राणा ने गढ़ मेरठ मार्ग पर चल रहे चौड़ीकरण में क्षतिग्रस्त हुई बिजली लाइन सुचारू न हो पाने से किसानों समेत कई व्यापारियों की दुकानों को सप्लाई न मिलने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत गुर्जर ने छात्र वर्ग के हित में लोदीपुर इंटर कॉलेज के सामने ओवरब्रिज या अंडरपास बनवाने, आवागमन में हो रहीं दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए मेरठ रोड का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा कराने की मांग उठाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष सतबीर राणा, जिला सचिव आशु मलिक, सचिन रेहान ने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जन समस्याओं का अतिशीघ्र प्रभावी ढंग में निराकरण न होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें