Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsAttempted Murder of Bride Over Dowry Demand in Hapur

हापुड़ : विवाहिता की रस्सी से गला दबाकर हत्या का प्रयास

Hapur News - हापुड़ के मोहल्ला चमरी में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और सास ने विवाहिता के साथ मारपीट कर हत्या का प्रयास किया। विवाहिता की तहरीर पर आरोपी पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 27 April 2025 11:00 AM
share Share
Follow Us on
हापुड़ : विवाहिता की रस्सी से गला दबाकर हत्या का प्रयास

हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चमरी में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और सास ने विवाहिता के साथ मारपीट कर हत्या का प्रयास किया। विवाहिता की तहरीर पर आरोपी पति व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला निवासी सायमा ने बताया कि 16 अक्तूबर 2020 में उनका निकाह मोहल्ला चमरी निवासी एक युवक के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति और सास कम दहेज की ताना देकर उत्पीड़न करने लगे। 21 अप्रैल को उसे बेरहमी से पीटा था। साथ ही रस्सी से गला घोटकर हत्या का भी प्रयास किया था। किसी तरह आरोपियों से बचकर मायके वालों को सूचना दी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें