Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsAttempted Murder Case Filed After Toll Tax Dispute Injures Employee in Haryana

टोल कर्मियों पर हमला करने वालों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

Hapur News - टोल टैक्स के विवाद में एक कर्मचारी पर फायर सिलेंडर से हमला हुआ, जिससे वह घायल हो गया। इस घटना के बाद चार हरियाणवी श्रद्धालुओं के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 21 Feb 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
टोल कर्मियों पर हमला करने वालों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

टोल टैक्स को लेकर हुए संघर्ष के दौरान सिर में फायर सिलेंडर लगने से घायल हुए कर्मचारी की तहरीर पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने हरियाणा से जुड़े चार श्रद्धालुओं को जेल भेजा। हरियाणा के बहादुरगढ़ और दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र में रहने वाले विक्रम, सीताराम, गौतम, सुरेंद्र सिंह बुधवार की सुबह अपनी दिवंगत चाची किताब कौर की अस्थियां लेकर ब्रजघाट तीर्थनगरी में आए थे। जहां गंगा की जलधारा में अस्थियां विसर्जित करने के उपरांत वापस लौटते समय टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली को लेकर कर्मचारियों से कहासुनी हो गई थी। जिसने कुछ ही पलों के भीतर उस समय उग्र रूप ले लिया था, जब तीन कारों में सवार हरियाणा के श्रद्धालुओं ने लाठी डंडों से हमला करते हुए कार में रखे फायर सिलेंडर से टोल कर्मी रोहित के सिर में वार कर दिया। जिसमें घायल होने पर रोहित को गंभीर हालत में गढ़ सीएचसी से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत से हालात को काबू में करते हुए हरियाणा और नजफगढ़ से जुड़े चार लोगों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया था। टोल प्लाजा के डीजीएम दिनेश कुमार द्वारा दी गई तहरीर के आधार हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करते हुए विक्रम, सीताराम, गौतम, सुरेंद्र सिंह को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। हरियाणा और नजफगढ़ से जुड़े चार यजमानों के विरुद्ध टोल कर्मियों से हुए विवाद को लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजे जाने से स्थानीय गंगा पुरोहितों में नाराजगी व्याप्त हो रही है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि टोल मांगने का विरोध करते हुए कर्मचारी रोहित के सिर में फायर सिलेंडर से वार करने वाले हरियाणा के चार युवकों को हत्या के प्रयास के मामले में जेल भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें