आतंकी हमले के खिलाफ बंद रहा पिलखुवा का बाजार
Hapur News - व्यापारी संगठन, हिंदू संगठन और संस्थाओं ने किया था बाजार बंद करने का आह्वानआतंकी हमले के खिलाफ बंद रहा पिलखुवा का बाजार

कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकवादी हमले को लेकर लोगों के मन में गुस्सा और गम है। अपना विरोध दर्ज करने के लिए हिंदू संगठनों, व्यापार संगठनों और संस्था समेत सर्व हिंदू समाज के लोगों ने शनिवार को बाजार को बंद रखने का आह्वान किया था। लेकिन इसका असर नगर के अंदर तो दिखाई दिया, लेकिन हाईवे पर दुकानें खुली रही। वहीं सर्व हिंदू समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार प्रवेश कुमार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार को दिया गया।
प्रवीण मित्तल ने कहा कि देश के कोने कोने से लोग कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए थे। आतंकियों ने धर्म पूछकर 27 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी थी। जिससे देश के लोगों ने गम और गुस्सा है। शनिवार को विरोध दर्ज करने के लिए बाजार बंद करने का आह्वान किया गया। जिससे लोग अपना विरोध दर्ज कर सके।
उन्होंने कहा कि सरकार आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाएं। जिससे आतंकी दोबारा देश की तरफ न तो आंख उठाकर देखे और न ही दोबारा ऐसी घटना हो सके।
हिंदू रक्षा दल जिला प्रभारी रवींद्र शर्मा ने कहा कि देश की जनता में पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर काफी आक्रोश है। सरकार जल्द ही आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे। जिससे लोगों का गुस्सा कम हो सके।
संजय बंसल अकेला ने कहा कि कश्मीर से पहले पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में भी हिंदुओं पर अत्याचार किया। अगर हिंदू अपने देश में ही सुरक्षित नहीं है तो हिंदू कहां जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में बहुसंख्यक सुरक्षित नहीं है। ऐसे में सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करानी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।