जाति प्रमाण पत्र बनवाए जाने की मांग
Hapur News - अहेरिया जाति समुदाय के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने को लेकर डीएम कार्यालय पहुंच उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अहेरिया जाति समुदाय के लोगों ने जिले में अहेरिया जाति के प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने पर डीएम कार्यालय हापुड़ पर पहुंच उपजिलाधिकारी कलैक्ट्रेट मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि शनिवार को अखिल भारतीय अहेरिया महासंघ के जिला अध्यक्ष देवी राम अहेरिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष छत्रपाल के नेतृत्व में हापुड़ के अहेरिया समाज के लोगों को लेकर जिला हापुड़ में अहेरिया जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे। डीएम कार्यालय पहुंच उपजिलाधिकारी कलेक्ट्रेट मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने की जानकारी दी। ज्ञापन द्वारा जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी कलेक्ट्रेट मनोज कुमार ने अहेरिया समाज के लोगों को जल्द से जल्द अहेरिया समाज के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने का आश्वासन दिया, जिस पर अहेरिया समाज के लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया,।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।