Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsAAP Demands Equal Facilities in UP as Delhi CM Chauhan s Statement

दिल्ली मे मिलने वाली सभी सुविधा उत्तर प्रदेश में भी दे भाजपा :सीएम चौहान

Hapur News - आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सीएम चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार को उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली जैसी सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने सत्ता में आने के लिए गलत तरीके अपनाए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 24 Feb 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली मे मिलने वाली सभी सुविधा उत्तर प्रदेश में भी दे भाजपा :सीएम चौहान

आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता एवं पश्चिमी प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीएम चौहान ने बताया कि दिल्ली में मिलने वाली सभी सुविधा उत्तर प्रदेश में भी भाजपा सरकार दें। परतापुर रोड स्थित कार्यालय पर सीएम चौहान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में सभी हथकंडेय आजमा कर भाजपा सत्ता पर काबिज हो गई है । उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल की सभी सुविधा सत्ता में आने के बाद देने के साथ-साथ हर महिलाओं को2500 प्रति माह दिए जाने का वायदा किया गया। कैबिनेट की पहली बैठक में ही उनके वायदे खोखले साबित हो गए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता मांग करते हैं कि जो सुविधा दिल्ली में मिल रही है वह भाजपा सरकार अपने-अपने राज्य खासकर उत्तर प्रदेश में भी जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए दें। 300 यूनिट बिजली फ्री, अच्छे अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, महिलाओं के खाते में 2500 रुपए समेत तमाम सुविधाएं जो दिल्ली में मिल रही है वह उत्तर प्रदेश में भी दी जाए। इस अवसर पर विधि प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष बुद्ध प्रकाश एडवोकेट ,नगर अध्यक्ष अरुण शर्मा ,जिला महासचिव इमरान खान आदि ने भी अपने विचार रखें । इस अवसर पर चतर सिंह, कलुआ, विनोद सैनी, पारस, सोम, संजय अग्रवाल, देवेंद्र तोमर, शकील अहमद आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें