किशोरी को लेकर आरोपी फरार मुकदमा दर्ज
Hapur News - पिलखुवा, संवाददाता। मोहल्ला निवासी किशोरी को एक आरोपी बहला फुसलाकर लेकर फरार हो गया। पीड़ित परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुक

कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी किशोरी को एक आरोपी बहला फुसलाकर लेकर फरार हो गया। पीड़ित परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि 14 वर्षीय पुत्री एक स्कूल की छात्रा है। गुरुवार को कृष्णा पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया। मामले की जानकारी होने पर उसको आस पड़ोस समेत रिश्तेदारी में ढूंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन पुत्री का कुछ पता नहीं चल पाया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पुलिस की एक टीम आरोपी कृष्णा के संबंधित स्थानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।