हमीरपुर में एक बाइक में चार युवतियों का रील बनाते वीडियो वायरल
Hamirpur News - हमीरपुर में चार युवतियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे बिना हेलमेट के एक बाइक पर बैठकर रील बना रही हैं। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के चौरा देवी मार्ग पर हुई है।...
हमीरपुर। ट्रैफिक नियमों को ताक में रखकर एक बाइक पर चार युवतियों का रील बनाते वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के चौरा देवी मार्ग का है। इस मार्ग पर बाइक चला रही युवती के साथ पीछे तीन अन्य युवतियां बैठी हुई हैं, जो चलती बाइक में रील बना रही है। किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ है। चारों युवतियां मेरापुर की बताई जा रही हैं। वीडियो बनाते-बनाते युवतियां नेशनल हाईवे पर पहुंचती हैं, जहां से उन्होंने बीच सड़क पर बाइक को रोककर भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।