Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsTragic Road Accident Claims Life of 50-Year-Old Farmer in Uttar Pradesh

राठ में मार्ग दुर्घटना में घायल किसान की मौत

Hamirpur News - राठ, संवाददाता। पांच दिन पहले सड़क हादसे में घायल युवक की हालत बिगड़ गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 21 April 2025 08:52 AM
share Share
Follow Us on
राठ में मार्ग दुर्घटना में घायल किसान की मौत

राठ, संवाददाता। पांच दिन पहले सड़क हादसे में घायल युवक की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज उरई ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। युवक की बाइक में वनरोज टकराया था। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया।

जरिया थानाक्षेत्र के करही गांव निवासी 50 वर्षीय बृजभान राजपूत गत 15 अप्रैल को गेहूं बेचने मंडी आया था और देर रात बाइक से घर लौट रहा था। तभी वीरा गांव की नहर बाईपास पर सड़क पर अचानक आये वनरोज से बाइक टकरा गई। घायल बृजभान को सीएचसी लेकर आये। प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। शनिवार को अचानक हालत बिगड़ गई परिजन बृजभान को मेडिकल कॉलेज उरई ले जा रहे थे। तभी रास्ते में मौत हो गई। मृतक 6 बीघा कृषि भूमि पर खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी मौत पर मां श्रीदेवी, पत्नी मीरा, पुत्र सागर और पुत्री सोनम को रोते बिलखते छोड़ गये है। घटना उसके बाद घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें