हमीरपुर में घरेलू कलह से क्षुब्ध दंपति फांसी पर झूले
Hamirpur News - हमीरपुर, संवाददाता। सदर कोतवाली के मेरापुर मोहल्ले में घरेलू कलह की वजह से दंपति
हमीरपुर, संवाददाता। सदर कोतवाली के मेरापुर मोहल्ले में घरेलू कलह की वजह से दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह पत्नी को फंदे में लटका देख पति ने दूसरे कमरे में स्टॉल से फांसी लगा ली। दंपति के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना से मोहल्ले में सनसनी मच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
मेरापुर मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय रामू वर्मा का रविवार की रात किसी बात को लेकर 27 वर्षीय पत्नी रूबी से विवाद हो गया था। रामू अपने कमरे में जाकर सो गया और रूबी ने तैश में आकर दूसरे कमरे में फांसी लगा ली। सुबह छह बजे के आसपास सोकर उठे रामू ने जब पत्नी को फांसी के फंदे में लटका देखा तो उसने भी दूसरे कमरे में जाकर स्टॉल से फांसी लगा ली। दंपति के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक दंपति अपने पीछे दो मासूम बच्चों चार वर्षीय प्रांशु और तीन वर्षीय अरव को बिलखता छोड़ गए हैं। इस संबंध में सीओ सदर राजेश कमल का कहना है कि शुरुआती जांच में घरेलू कलह की वजह से दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
शादी समारोह में गए थे घर के सदस्य
रूबी और रामू के अलग-अलग समय में आत्महत्या करने की घटना के दौरान घर पर मृतक का भाई और उसकी पत्नी अपने कमरे में थे, जबकि उसकी मां रामरती और दो अन्य भाई सोनू, सुनील किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए पांच फरवरी से बाहर थे। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। रामू दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।