Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsTragic Collision on Kanpur-Sagar Highway Three Dead in Dump Truck Fire

हमीरपुर में हाईवे पर भिड़े डंपर, जीजा-साले समेत तीन जिंदा जले

Hamirpur News - कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर छिरका गांव के पास एक भयानक सड़क हादसे में दो डंपरों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोग जिंदा जल गए, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरTue, 4 Feb 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में हाईवे पर भिड़े डंपर, जीजा-साले समेत तीन जिंदा जले

मौदहा (हमीरपुर) संवाददाता। कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर छिरका गांव के पास सोमवार रात आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों डंपरों में आग लग गई। हादसे में एक डंपर का चालक, उसका साला और दूसरे डंपर का खलासी जिंदा जल गया। वहीं एक चालक और एक खलासी बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। रेवरीपुरवा थाना सिधौली सीतापुर निवासी पकंज गौतम (30) डंपर लेकर महोबा के कबरई में गिट्टी लादने जा रहा था। उसके साथ साला कपिल‌ (24) निवासी लहरपुर सीतापुर और उन्नाव निवासी खलासी अनिल भी था। वहीं, उन्नाव के नेवलगंज का रहने वाला चालक विकास यादव उन्नाव के ही उलरापुर के रहने वाले खलासी कुंवर राजपूत (22) के साथ कबरई से गिट्टी लादकर लौट रहा था। छिरका गांव के पास दोनों डंपरों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों डंपर धूं-धूंकर जलने लगे। इसमें पंकज गौतम, उसके साले कपिल और दूसरे डंपर के खलासी कुंवर राजपूत की मौत हो गई। अनिल और विकास को सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया गया है। पुलिस और फायर विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें