हमीरपुर में गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, किसान की मौत, चालक गंभीर
Hamirpur News - हमीरपुर, संवाददाता। थाना मुस्करा के गहरौली हार में गेहूं से लोड ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने
हमीरपुर, संवाददाता। थाना मुस्करा के गहरौली हार में गेहूं से लोड ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से बुजुर्ग किसान की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को निकालकर सीएचसी मुस्करा पहुंचाया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
गहरौली गांव निवासी 74 वर्षीय किसान राजबहादुर द्विवेदी ने सोमवार की रात अपने खेतों में गेहूं की फसल की कतराई कराई थी। सुबह उन्होंने गेहूं को ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड कराया और घर लेकर चल दिए। ट्रैक्टर ट्रॉली गांव निवासी 32 वर्षीय चालक हल्के भैया चला रहा था। खेतों से निकलते समय ट्रैक्टर ट्रॉली गहरौली हार की पगडंडी में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके नीचे दबने से राजबहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
एसएचओ योगेश तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर के नीचे फंसे चालक हल्के भैया को सुरक्षित निकालकर इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर मृतक किसान के पुत्र मनोज द्विवेदी सहित तमाम ग्रामीणों का मौके पर जमावड़ा लग गया। इस हादसे से किसान के घर कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।