हमीरपुर में नंबर प्लेट से छेड़छाड़ में 13 ट्रक सीज
Hamirpur News - हमीरपुर में एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करने वाले 13 ट्रकों को सीज किया। अभियान के तहत कई ट्रक चालक बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के चल रहे हैं। एआरटीओ ने बताया कि...
हमीरपुर। नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 13 ट्रकों को सीज कर दिया। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। एआरटीओ ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। एआरटीओ ने बताया कि अधिकांशत: ट्रक चालक बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) के चल रहे हैं। इसके साथ ही अधिकांश ट्रकों के द्वारा नंबर प्लेट पर चोटी लटकाकर नंबर छिपाया जा रहा है। एचएसआरपी नंबर प्लेट में कालिख पोतकर वाहनों का संचालन किया जा रहा है ताकि कैमरों से बचा जा सके। ऐसे वाहनों के खिलाफ बुधवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करने के मामले में 13 ट्रकों को सीज किया गया एवं दो का चालान किया गया है। कानपुर-सागर हाईवे पर अभियान चलाया गया और ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि आगे भी अभियान जारी रहेगा। नंबर प्लेट में कालिख पोतकर या उसे किसी तरह से छिपाकर वाहन संचालित होते मिलते हैं तो उन्हें सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।