Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsSerious Bike Collision at Hamirpur Bus Stand CCTV Footage Goes Viral

हमीरपुर में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बाइकों की टक्कर

Hamirpur News - हमीरपुर में रविवार रात बस स्टैंड पर दो बाइकों की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। एक बाइक सवार बेरी गांव का निवासी था और दूसरा कांशीराम कॉलोनी का मुकेश पाल था। हादसे के बाद राहगीरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 24 Feb 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बाइकों की टक्कर

हमीरपुर। रविवार की रात बस स्टैंड में दो बाइकों की सीधी टक्कर में दोनों के बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। कल शाम नगर पालिका गेट के पास रात करीब आठ बजे के आसपास दो बाइकों में सीधी टक्कर हुई। एक बाइक सवार थाना कुरारा के बेरी गांव निवासी था, जो कि अपने बस स्टैंड से होते हुए अपने गांव को जा रहा था, जबकि दूसरा बाइक सवार कांशीराम कॉलोनी निवासी मुकेश पाल था। दोनों बाइकों में हुई भीषण टक्कर के बाद दोनों के बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मुकेश के साथ बाइक में महिला भी सवार थी, उसे भी मामूली चोटे आई है। हादसे के बाद राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान नहीं करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें