हमीरपुर में महिला पानी की टंकी चढ़ी... लोगों के फूले हाथ-पैर
Hamirpur News - हमीरपुर, संवाददाता। मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला ने गुरुवार को विकास भवन की

हमीरपुर, संवाददाता। मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला ने गुरुवार को विकास भवन की पानी की टंकी में चढ़कर जमकर हंगामा काटा। इसे सुरक्षित नीचे उतारने में पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। किसी तरह इसे नीचे लाया गया।
ललपुरा थानाक्षेत्र के पौथिया गांव निवासी लालता प्रसाद की 45 वर्षीय पत्नी फूलकली करीब पांच-छह वर्ष से मानसिक रूप से विक्षिप्त है। घर में बच्चों सहित परिजनों को परेशान करती रहती है। गुरुवार को दिन में करीब दो बजे फूलकली कुछेछा स्थित विकास भवन पहुंच गई। जहां पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर शोर-शराबा करने लगी। जब लोगों की नजर इस पर पड़ी तो भीड़ लगनी शुरू हो गई। महिला की इस हरकत से विकास भवन के अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए।
सूचना मिलते ही कुछेछा पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी आ गई। कोतवाल राकेश कुमार भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। किसी तरह फूलकली को समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया।
पति लालता प्रसाद ने बताया एक पुत्री रूपा भी दिमागी रूप से ठीक नहीं है। पत्नी का इलाज कानपुर में होता रहा है। अक्सर गर्मियों में ही दिमागी हालत और ज्यादा खराब हो जाती है। वह मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। कई बार इसे कमरे में बंद करने की कोशिश की, लेकिन हर बार इसने दरवाजा तोड़ दिया। गांव वालों के साथ भी गाली-गलौज और मारपीट कर देती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।