Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsMeme Culture Blue Drum Gift Trend Arises from Saurabh Murder Case

हमीरपुर में जयमाला स्टेज पर दूल्हे को गिफ्ट में मिला ‘नीला ड्रम

Hamirpur News - राठ, संवाददाता। मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद चर्चा में आया ‘नीला ड्रम अब

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 19 April 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में जयमाला स्टेज पर दूल्हे को गिफ्ट में मिला ‘नीला ड्रम

राठ, संवाददाता। मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद चर्चा में आया ‘नीला ड्रम अब शादी-ब्याह में हंसी-मजाक का टूल बन गया है। लोग इसे बतौर गिफ्ट भी पेश करने लगे हुए हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में इस वक्त धूम मचाए हुए है। वायरल वीडियो कस्बे के विवाह घर का बताया जा रहा है, जहां स्टेज पर दूल्हे के साथी उसे जयमाला की रस्म के दौरान गिफ्ट में नीला ड्रम देने पहुंचे थे। हालांकि वायरल वीडियो की आपका अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। लेकिन वीडियो पर लोगों के कमेंट की बाढ़ आ गई है।

पिछले माह मेरठ में अपनी ही पत्नी के साथों मारे गए सौरभ का शव ड्रम के अंदर मिला था। जिसके ऊपर सीमेंट डाली गई थी। यह घटना पूरे देश में चर्चा में आ गई। इसके बाद से सोशल मीडिया में नीले ड्रम और सीमेंट की बोरियों को लेकर मीम्स और रील बनाने की बाढ़ आ गई। अब इस गंभीर प्रकरण में बनने वाले जोक जयमाला के स्टेज तक पहुंच गए हैं जहां लोग नवदंपति को नीले ड्रम भेंट कर रहे हैं। हालांकि कुछ देर के लिए लोग इसे देखकर हंस लेते हैं, लेकिन बाद में चिंता भी जताते हैं। एक ऐसा ही वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो लोगों की इस पर कमेंट आने शुरू हो गए। वायरल वीडियो कस्बे के एक विवाह घर का है। कल शाम को हुए एक शादी समारोह में जिस वक्त दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े थे, उसी समय दूल्हे के दोस्त उसे गिफ्ट में देने के लिए नीला ड्रम लेकर पहुंच गए। साथ में जोड़े को झुनझुना भी पकड़ाया। यह दोस्तों द्वारा किया गया यह मजाक चर्चा का विषय बन गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें