Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsIntensive Check by Mineral Inspector Leads to Seizure of 16 Overloaded Trucks in Hamirpur

हमीरपुर में 11 के मौरंग से भरे 16 ट्रक पकड़े, आठ लाख का चालान

Hamirpur News - हमीरपुर में खनिज निरीक्षक पंकज कुमार के नेतृत्व में बीती रात राठ, महोबा और बांदा रूट पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 16 ओवर लोड ट्रकों को पकड़ा गया और उन पर मोटा जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 22 Feb 2025 09:46 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में 11 के मौरंग से भरे 16 ट्रक पकड़े, आठ लाख का चालान

हमीरपुर, संवाददाता। मौरंग-गिट्टी से लोड वाहनों के विरुद्ध बीती रात खनिज निरीक्षक की अगुवाई में विभागीय टीम ने राठ, महोबा और बांदा रूट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने बगैर एमएम 11 मौरंग की निकासी करने में लगे 16 ओवर लोड ट्रकों को पकड़ा है। जिनके ऊपर मोटा जुर्माना ठोंका गया है। इस कार्रवाई से बिना एमएम 11 मौरंग निकासी करने वालों में हड़कंप मच गया।

खनिज निरीक्षक पंकज कुमार ने बीती रात राठ, महोबा और बांदा रूट पर अलग-अलग समय पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान इन रूटों से बगैर एमएम 11 मौरंग निकासी कर रहे 16 ट्रक/डंपर को पकड़ा गया है। खनिज निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए वाहनों के ऊपर तीन लाख रुपए नकद और पांच लाख रुपए का ऑनलाइन चालान किया गया है। इस कार्रवाई से बगैर एमएम 11 ट्रक/डंपर की निकासी करने वालों में हड़कंप मच गया। सबसे ज्यादा ट्रक बांदा रूट पर पकड़े गए, जो कि बांदा जनपद की मौरंग खदानों से आ रहे थे। ट्रकों को संबंधित थानों में पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें