हमीरपुर के 41 परीक्षा केंद्रों में कड़ी निगरानी में शुरू हुई बोर्ड परीक्षा
Hamirpur News - हमीरपुर में माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा सोमवार को 41 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। सुबह 8 बजे से परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचने लगे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कुल 30261...
हमीरपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड प्रयागराज की परीक्षा सोमवार को जनपद के 41 परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। पहली पाली की परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुबह आठ बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ लगनी शुरू हो गई। गेट पर सघन चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया।
जनपद बार जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 30261 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देने को लेकर पंजीकृत हुए हैं। सोमवार को परीक्षा के पहले दिन सुबह की पाली में हाईस्कूल की हिंदी और शाम की पाली में इंटरमीडिएट का हिंदी प्रश्न पत्र की परीक्षा संपन्न होनी है।
परीक्षा के पहले दिन केंद्रों पर सुबह आठ बजे से परीक्षार्थियों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, इस्लामियां इंटर कॉलेज, श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ जुट गई। यहां सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम रहे। सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्रों के बाहर सघन तलाशी लेने के बाद प्रवेश दिया गया। बता दें कि सभी परीक्षा केंद्र और परीक्षा कक्ष सीसीटीवी कैमरों से लैस है। जिनका कंट्रोल रूम डीआईओएस कार्यालय में बनाया गया है। यहां परीक्षा के दौरान प्रत्येक केंद्र की निगरानी को कर्मचारी लगाए गए हैं। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने को लेकर पांच उड़ाका दल भी बने हैं, जो परीक्षा के दौरान केंद्रों का निरीक्षण कर नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।