Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsGovernment Doctor Caught Selling Medicines at Private Clinic Amidst Ban Claims

हमीरपुर में सरकारी अस्पताल में दवा देते और मरीज से रुपये लेते डॉक्टर का वीडियो वायरल, जांच शुरू

Hamirpur News - हमीरपुर में सरकारी डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल को प्राइवेट क्लीनिक में बदल दिया है। वायरल वीडियो में डॉक्टर मरीज को दवा देते और पैसे लेते हुए नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरFri, 21 Feb 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में सरकारी अस्पताल में दवा देते और मरीज से रुपये लेते डॉक्टर का वीडियो वायरल, जांच शुरू

हमीरपुर, संवाददाता। सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक के दावों के बीच एक सरकारी अस्पताल को ही डॉक्टर ने प्राइवेट क्लीनिक में बदल दिया। ऑन ड्यूटी अपनी कुर्सी में बैठे डॉक्टर का मरीज को दवा देते और रुपए लेते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है।

वायरल वीडियो मुस्करा ब्लाक के बिहूंनी कला नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है। एक मिनट 25 सेकेंड के इस वीडियो में डॉक्टर मरीज को काली पॉलीथिन से निकालकर बाहरी दवाइयां देता है। बताता है कि दवाएं छह सौ की है। मरीज इतने पैसा न होने की बात कहते हुए बाद में पैसा देने की बात कहता है तो डॉक्टर उसकी बात को बीच में काट देता है और कहता है कि हम लगा आए हैं। तीस रुपए को लेकर फिर से दोनों में कुछ वार्ता होती है और डॉक्टर मरीज के मुट्ठी में दिख रहे पचास के नोट का हवाला देते हुए कहता है कि जे का पचास को है। सरकारी अस्पताल में दवा बेचने के वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप का माहौल है। सीएमओ डॉ.गीतम सिंह ने प्रकरण की जांच को लेकर टीम गठित कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें