Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsFight on brothers for sharing of land

जमीन बंटवारे को लेकर सगे भाइयों में मारपीट

Hamirpur News - थानाक्षेत्र के धनपुरा गांव के प्रेमदास का जमीन के बटवारे को लेकर छोटे भाई लल्लूराम से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरThu, 28 May 2020 04:20 PM
share Share
Follow Us on
जमीन बंटवारे को लेकर सगे भाइयों में मारपीट

थानाक्षेत्र के धनपुरा गांव के प्रेमदास का जमीन के बटवारे को लेकर छोटे भाई लल्लूराम से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। एसआई सलीम सिद्दीकी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।

वहीं थानाक्षेत्र के पाटनपुर गांव के रामनरेश यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बड़े भाई भिक्षाराम उर्फ अरुण की पत्नी की मौत हो जाने के बाद वह दूसरे के घर में रहता है। जिसकी दो पुत्रियों की परवरिश कर एक की शादी कर दी है। जब वह मजदूरी करने जाता है तो बड़ा भाई अभद्रता की। विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। रामनरेश ने बड़े भाई के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मारपीट करने वाले की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें