हमीरपुर में हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त डंपर में फंसा चालक, घण्टों चला रेस्क्यू, कानपुर रेफर
Hamirpur News - हमीरपुर में मंगलवार सुबह कानपुर-सागर हाईवे पर एक डंपर ट्रक से कट लगने के बाद अनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकरा गया। चालक गुरपेन्द्रर सिंह केबिन में फंस गया। पुलिस और अन्य ड्राइवरों ने उसे निकालकर...
हमीरपुर। कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह गिट्टी से लोड डंपर सामने से आ रहे ट्रक का कट लगने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। चकनाचूर हुए डंपर के केबिन में चालक काफी देर तक फंसा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस और दूसरी गाड़ियों के चालकों ने घण्टों की मशक्कत के बाद चालक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है। जनपद पीलीभीत के गांव सबईपुर निवासी डंपर चालक गुरपेन्द्रर सिंह कबरई से गिट्टी लोड करके कानपुर जा रहा था। तभी कानपुर सागर हाईवे के चन्दौखी मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक ने डंपर में कट मार दिया। जिससे लोड डंपर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे झाड़ियों को चीरता हुआ पेड़ से टकरा गया। कट मारने वाला चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। कट लगने और पेड़ से टकराने की वजह से डंपर का केबिन बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। जिसके अंदर चालक गुरपेन्द्रर सिंह फंस गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची कुछेछा चौकी पुलिस और अन्य गाड़ियों के ड्राइवरों ने मशक्कत के बाद चालक को केबिन से निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है। चालक के दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।