Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsAngry Women Attack Liquor Shop After Youth s Suicide Linked to Alcohol Addiction

मौदहा में शराब ठेके पर महिलाओं का हमला, जमकर की तोड़फोड़

Hamirpur News - मौदहा, संवाददाता। शराब के लती युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना से

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 10 Feb 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
मौदहा में शराब ठेके पर महिलाओं का हमला, जमकर की तोड़फोड़

मौदहा, संवाददाता। शराब के लती युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना से आक्रोशित महिलाओं की भीड़ ने रविवार की सुबह देसी शराब के ठेके पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ की। शराब की पेटियां सड़क में फेंककर तहस-नहस कर डाली। झांखड़ डालकर सड़क जाम कर दी। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। शाम को ठेकेदार की तहरीर पर दस नामजद और तीस से अधिक अज्ञात महिला-पुरुषों के विरुद्ध तोड़फोड़ और उपद्रव की एफआईआर दर्ज की गई है।

कोतवाली क्षेत्र के पढ़ोरी गांव के मजरा नई दिल्ली डेरा निवासी श्रीचंद निषाद के 26 वर्षीय पुत्र अनिल ने शनिवार की रात अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सवेरे फंदे से लटका शव देख परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक अनिल पेशे से मजदूर था। बीते वर्ष अगस्त में उसकी शादी हुई थी। नशे का भी आदी था। अनिल कल दिन भर शराब पीता रहा। शाम को फिर से ठेके पहुंच गया और रात नौ बजे तक ठेके में शराब पीता रहा। किसी तरह परिवार के सदस्य उसे घर लेकर आए। जब सभी लोग गहरी नींद में सो गए तो नशे की हालत में अनिल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सवेरे अनिल का शव फंदे से लटका देख परिवार में कोहराम मच गया। महिलाएं भी आक्रोशित हो उठी। पचास से अधिक महिलाओं के जत्थे ने गांव के देसी शराब के ठेके पर हमला बोल दिया। महिलाओं ने ठेके में जमकर तोड़फोड़ की और ठेके में रखी शराब की पेटियां सड़क में फैलाकर तहस-नहस कर दी। हंगामे की सूचना मिलने पर सीओ विनीता पहल कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और किसी तरह महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने अनिल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। कोतवाल उमेश कुमार सिंह ने बताया कि ठेकेदार पुष्पेंद्र पाल की तहरीर पर दस नामजद सहित तीस से अधिक अज्ञात महिला-पुरुषों के विरुद्ध ठेके में तोड़फोड़ और उपद्रव करने की एफआईआर दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें