सिपाही के साथ फरार हो गई ग्राम प्रधान की पत्नी, राजस्थान से लेकर लौटी हापुड़ पुलिस
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में ग्राम प्रधान की पत्नी अपने सिपाही प्रेमी के साथ फरार हो गई। शिकायत के बाद मामले में कार्रवाई करते हुए हापुड़ पुलिस ने महिला को राजस्थान से बरामद कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिल में ग्राम प्रधान की पत्नी अपने सिपाही प्रेमी के साथ भाग गई। शिकायत के ऐक्शन में आई पुलिस ने उसे खोज निकाला। पुलिस ने प्रधान की पत्नी को राजस्थान से बरामद कर लिया है। महिला को लेकर हापुड़ पुलिस लौट आई और परिवार को सौंप दिया है। ग्राम पत्नी अपनी सास की देखभाल अस्पताल आई थी और वहां से फरार हो गई। महिला के पति ने राजस्थान में तैनात एक सिपाही द्वारा भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी।
दरअसल, हापुड़ देहात क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान की मां की तबियत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए जिले एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान मां की देखभाल के लिए ग्राम प्रधान ने अपनी पत्नी को वहां छोड़ा हुआ था। इस बीच 13 अप्रैल को पत्नी अपनी बीमार सास को छोड़कर सिपाही प्रेमी के साथ भाग गई। इसके बाद प्रधान पति ने खोजबीन किया। इसके बाद पुलिस से शिकायत कर पत्नी को खोजने की गुहार लगाई।
पति ने बताया कि उसकी पत्नी पुलिस में भर्ती होना चाहती थी। पुलिस से उसको लगाव था। वह पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रही थी। इस बीच सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती राजस्थान पुलिस के एक सिपाही से हो गई। दोस्ती के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। फिर मौका पाते ही दोनों हापुड़ से फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए विवाहिता को राजस्थान के अजमेर से बरामद कर लिया है।