Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsYouth Arrested for Viral Gun Video at Wedding in Gorakhpur

तमंचे के साथ रील बनाने वाला युवक साथी संग गिरफ्तार

Gorakhpur News - गोरखपुर के गगहा क्षेत्र में एक युवक ने शादी समारोह में तमंचे के साथ वीडियो बनाया, जो वायरल हो गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवक और उसके साथी को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 12 बोर का तमंचा और दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 26 April 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
तमंचे के साथ रील बनाने वाला युवक साथी संग गिरफ्तार

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर के गगहा क्षेत्र का एक युवक शादी समारोह में तमंचे के साथ रील बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। गगहा थाना क्षेत्र के राउतपार -असवनपार मार्ग पर श्रीरामपुर मोड़ के पास रात्रि करीब 11.30 बजे दो युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए पुलिस ने जब उन्हें रूकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे पुलिस ने दौड़ाकर दोनों युवकों को पकड़ लिया तलाशी के दौरान एक के पास 12 बोर का तमाचा और दो जिंदा कारतूस जेब से मिली पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम विवेक पुत्र चन्द्केश प्रसाद व परमजीत पुत्र राम बदन निवासीगण सहुआकोल गगहा बताया। पुलिस दोनों युवकों को थाने लायी जहां चौंकी इंचार्ज असवनपार दयाशंकर यादव की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ धारा 9/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें