Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsYoung Woman Deceived into Love and Pregnancy Denied Marriage by Boyfriend

शादी का झांसा दे प्रेमी ने बनाया शारीरिक संबंध

Gorakhpur News - खजनी क्षेत्र की एक युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और गर्भवती होने पर शादी से इनकार करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि उसके प्रेमी और उसकी बुआ ने उसे गर्भपात...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 18 Feb 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
शादी का झांसा दे प्रेमी ने बनाया शारीरिक संबंध

खजनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक गांव की युवती को शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसाकर खोराबार क्षेत्र के एक गांव के युवक ने शारीरिक संबंध बनाया और गर्भवती होने पर शादी से इनकार कर दिया। पीड़ित युवती का आरोप है कि पूरे मामले में प्रेमी के बुआ का संरक्षण प्राप्त है। परेशान पीड़िता ने थाने में प्रेमी और प्रेमी के बुआ के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर खजनी अर्चना सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर एक लड़की आई थी, लड़की से कहा गया कि तहरीर दो कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि एक गांव के रहने वाले एक युवक से मेरा तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान प्रेमी युवक ने हमेशा साथ रखने के साथ शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब गर्भवती हो गई तो प्रेमी व उसकी बुआ मुझे दवा खिलाकर मेरा गर्भपात करा दिया।

जब मैंने शादी की बात की तो वह मुझसे शादी करने से इनकार कर दिया। ज़्यादा पीछे पड़ने पर जान से मारने की धमकी दी। थाने पर आवेदन पत्र दिया गया है थाना प्रभारी ने बताया अभी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस उसके तलाश में लग गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें