श्रमिक दिवस पर बीएसए कार्यालय पर धरना देगा प्राथमिक शिक्षक संघ
Gorakhpur News - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ऑनलाइन बैठक में एक मई को श्रमिक दिवस पर 14 मांगों को लेकर धरने की तैयारी की गई। जिलाध्यक्ष ने 2025 के बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन प्रणाली की मांग की।...

गोरखपुर निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपदीय इकाई की शनिवार को ऑनलाइन बैठक हुई। इसमें प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर एक मई को श्रमिक दिवस पर 14 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय पर आयोजित होने वाले धरने को सफल बनाने पर चर्चा की गई।
जिलाध्यक्ष राजेश धर दूबे ने कहा कि एक अप्रैल 2025 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन प्रणाली से आच्छादित करने समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर इस धरने का आयोजन किया जा रहा है। धरना प्रदेशीय प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर दिया जाएगा। धरने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा।
जिलामंत्री श्रीधर मिश्र ने कहा कि श्रमिक दिवस के दिन धरना पूर्वाह्न 11 से दो बजे तक चलेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेंद्र राय ने गोरखपुर जनपद के धरने को सफल बनाने के लिए शिक्षकों को उपस्थित होने के लिए जागरूक करना होगा। जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र ओझा ने बताया कि अपने मांग के समर्थन में धरने को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों को उपस्थित होने के लिए जागरूक करना होगा।
बैठक में राजेश पांडेय, युगेश शुक्ला, अनिल चंद, महेश शुक्ला,काशी नाथ तिवारी, नरेंद्र यादव, अरविंद चंद, नरेंद्र प्रताप सिंह, जय प्रकाश मद्देशिया, शिवेंद्र उपाध्याय, डा.आशुतोष मिश्रा तथा अरविंद पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।