Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsUP Bank Employees Union Meeting Decides Nationwide Strike on March 24-25

हड़ताल को लेकर बैंक कर्मियों ने बनाई रणनीति

Gorakhpur News - गोरखपुर में यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन की बैठक हुई, जिसमें 24 और 25 मार्च को देशव्यापी हड़ताल की रणनीति तय की गई। यूनियन के अध्यक्ष और मंत्री ने बैंकिंग क्षेत्र में कर्मचारियों पर बढ़ते हमलों पर चिंता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 24 Feb 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
हड़ताल को लेकर बैंक कर्मियों ने बनाई रणनीति

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन उप्र की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को बैंक रोड स्थित एक होटल में आयोजित की गई। जिसमें 24 व 25 मार्च को बैंकों में देशव्यापी हड़ताल की रणनीति तय की गई है। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष आशुतोष सिंह व मंत्री यूपीएन सिंह ने कहा कि बैकिंग क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों पर बढ़ते हमले चिंता का विषय है। इससे हम सभी को मिलकर निपटना होगा। बैठक में सभी कर्मियों व पदाधिकारियों ने यूनियन की प्रमुख मांगों को सरकार के समक्ष रखने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया।

बैठक में सरकार के समक्ष रखे जाने वाले मांगों की चर्चा करते हुए यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि बैंकों में पांच दिवसीय कार्य, बैकिंग क्षेत्र में पर्याप्त भर्ती, नौकरी की सुरक्षा, लंबित मुद्दों का समाधान, आउटसोर्सिंग बंद हो तथा अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी किया जाना आदि हमारी प्रमुख मांगें हैं।

बैठक की अध्यक्षता एमएम राय ने की। इस दौरान प्रमुख रूप से एसके संगतानी, शकील अहमद, केके रस्तोगी तथा रजनीश गुप्ता व अन्य बैंककर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें