Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरTwo colleges of one manager will not become center in DDU Exam

DDU Exams: एक ही प्रबंधक के दो कॉलेज नहीं बनेंगे परीक्षा केन्द्र

DDU प्रशासन ने वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा केन्द्र बनने के इच्छुक कॉलेजों से डीडीयू के परीक्षा नियंत्रक ने उपलब्ध संसाधनों की डिटेल मांगी है। निर्धारित प्रोफार्मा पर यह सूचनाएं...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Mon, 23 Dec 2019 08:43 PM
share Share
Follow Us on
DDU Exams: एक ही प्रबंधक के दो कॉलेज नहीं बनेंगे परीक्षा केन्द्र

DDU प्रशासन ने वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा केन्द्र बनने के इच्छुक कॉलेजों से डीडीयू के परीक्षा नियंत्रक ने उपलब्ध संसाधनों की डिटेल मांगी है। निर्धारित प्रोफार्मा पर यह सूचनाएं कॉलेज की ओर से दो प्रतियों में 20 जनवरी तक दे देनी है। इसके अनुसार एक ही प्रबंध तंत्र के दो कॉलेज परीक्षा केन्द्र नहीं बनेंगे। 

परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों को 15 किमी से अधिक यात्रा नहीं करनी होगी। कॉलेज से इस दायरे में पड़ने वाले कॉलेजों की सूची मांगी गई है। प्रोफार्मा में सीसी कैमरों की उपलब्धता व साठ दिन तक रिकार्डिंग सुरक्षित रखने वाले डीवीआर की जनकारी देनी है। इसके साथ डबल लॉक वाली दो आलमारी, स्ट्रांग रूम, चौकीदार या सुरक्षाकर्मी की चौबीस घंटे व्यवस्था, कम से कम 500 परीक्षार्थियों के परीक्षा देने लायक व्यवस्था व शिक्षकों तथा कक्ष निरीक्षकों व पर्यवेक्षकों की डिटेल देनी है। बिजली, पानी व स्ट्रांग रूम में चौबीस घंटे बिजली की व्यवस्था के उपाय आदि भी पूछे गए हैं। 

परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि शासन द्वारा तय मानदंडों के अनुसार ही परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे। कॉलेज मांगी गई जानकारियां निर्धारित प्रोफार्मा पर भर कर 20 जनवरी तक जमा कर दें। 30 जनवरी के बाद प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी कर दी जाएगी। इसके बाद आपत्तियां ली जाएंगी। निस्तारण के बाद अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें