Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTragic Cyclist Death in Sonbarsa Family Protests for Compensation and Legal Action

हादसे में मौत से नाराज लोगों ने शव रखकर गोरखपुर-कुशीनगर जाम किया

Gorakhpur News - सोनबरसा, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में फोरलेन के उत्तरी सर्विस लेन

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 2 May 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
हादसे में मौत से नाराज लोगों ने शव रखकर गोरखपुर-कुशीनगर जाम किया

सोनबरसा, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में फोरलेन के उत्तरी सर्विस लेन पर गुरुवार की शाम करीब 6:30 बजे ट्रेलर की टक्कर से एक साइकिल सवार अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने शव को गोरखपुर-कुशीनगर फोरलेन पर रखकर दोनों लेन जाम कर दिया। वह 50 लाख मुआवजे और कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंस गईं। सूचना पर तहसीलदार निशा और सीओ कैंट योगेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए थे। काफी समझाने के बाद करीब आठ बजे जाम को खत्म कराया जा सका, जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका। जानकारी के मुताबिक, एम्स थाना क्षेत्र के छोटी कैथवलिया निवासी चन्द्रभान पासवान (50) पुत्र केदारनाथ पासवान गुरुवार की शाम को सोनबरसा बाजार से अपनी साइकिल से फोरलेन के उत्तरी सर्विस लेन के रास्ते घर जा रहे थे।

उसी दौरान कसया की तरफ जा रहा तेज गति ट्रेलर ने साइकिल सवार अधेड़ को टक्कर मार दिया, जिसमें अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया। इसकी सूचना पर ग्रामीणों के साथ आए परिजनों ने शव को फोरलेन पर रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर सीओ कैंट योगेंद्र सिंह व चौरीचौरा तहसीलदार निशा श्रीवास्तव पहुंच गए। परिवार वालो को काफी समझने का प्रयास किया। क्योंकि लखनऊ-कुशीनगर फोरलेन पर लंबा जाम लग गया था। परिजनों ने 50 लाख नगद व दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। रात आठ बजे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुरुष माने तो उलझ गईं महिलाएं पुलिस के समझाने पर पुरुष एक घंटे बाद लिखित आश्वासन पर मान गए थे, लेकिन महिलाएं उलझ गईं। महिलाओं से झड़प के बाद किसी तरह से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। जाम में कई बाराती भी फंस गए सुकरौली से लेकर जगदीशपुर के कोनी मोड़ तक लंबा जाम लग गया था। शादी-विवाह में जाने वाले वाहन भी सड़क पर जाम लगने से फंस गए थे। इस दौरान मरीजों की गाड़ियां भी फंस गई थी, जिसे किसी तरह से निकालने की कोशिश की गई। कई गाड़ियों को दूसरे रास्ते से डायवर्ट करने का प्रयास भी किया गया। जाम हटने के बाद आवागमन बहाल हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें