Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTragic Accident Two Laborers Die After Being Buried by Soil While Working on Underground Cable in Gorakhpur

गोड़धोइया नाले में मिट्टी के नीचे दबने से दो मजदूर की मौत

Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता। गुलरिहा थाना क्षेत्र के सेमरा नम्बर दो के पास स्थित गोडधोइया

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 24 Feb 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on
गोड़धोइया नाले में मिट्टी के नीचे दबने से दो मजदूर की मौत

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता। गुलरिहा थाना क्षेत्र के सेमरा नम्बर दो के पास स्थित गोडधोइया नाले के खुदाई के दौरान अंडर ग्राउंड केबिल कट जोड़ने के लिए दो मजदूरों लगभग 25 फिट गड्ढे में जाकर तार जोड़ रहे थे उसी समय नाले के किनारे के मिट्टी के ढेर के नीचे दबकर मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार बलिया जिले सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बिच्छी बोझ पंदह निवासी नीतीश कुमार गौड़ 22 वर्ष पुत्र केशव गौड़ और अयोध्या जिले के बीकापुर थाना क्षेत्र के सराय खर्गी टोला महम्मद भारी निवासी मनोराम यादव 33 वर्ष पुत्र राममूरत यादव रविवार की रात 25 फिट गड्ढे में जियो फाइबर का तार जोड़ रहे थे उसी समय मिट्टी का ढेर दोनों मजदूरों पर गिर गया,आनन फानन में दोनों घायलों को मेडिकल कालेज लाये तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तो मनोराम यादव को सहकर्मी एम्स लेकर चले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

गुलरिहा पुलिस को सूचना मिली तो रात 12 बजे जाकर एम्स से शव लेकर मेडिकल कालेज मर्चरी गृह में रखवा दिया गया,परिजनो का आरोप है कि जियो फाइबर कम्पनी का कोई सुपरवाइजर या जिम्मेदार वहां उपस्थित नहीं था,मजदूरों को मिट्टी के ढेर के नीचे काम करने के लिए भेज दिए यह पूर्ण रूप से लापरवाही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें