ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 12वीं की छात्रा की मौत ग्रामीणों में आक्रोश
Gorakhpur News - भटहट, हिन्दुस्तान संवाद।टहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नम्बर दो के बंगला टोले पर शनिवार को दोपहर में स्कूल से घर जा रही छा

भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नम्बर दो के बंगला टोले पर शनिवार को दोपहर में स्कूल से घर जा रही छात्रा की ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। शव को कब्जे में लेने के लिए आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस ने समझा कर शांत कराया और उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल डुमरी नम्बर दो के टोला मोहम्मदपुर निवासी रामनरेश की 16 वर्षीय पुत्री प्रतिमा क्षेत्र के जंगल माघी में एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। दोपहर में छुट्टी के बाद साइकिल से घर जा रही थी। गांव के समीप सामने से ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई। चालक ट्रॉली ट्रैक्टर मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली पड़ोसी गांव के एक ईंट भट्ठे की बताई जा रही है। उसपर ईंट लदा हुआ था। उधर, दुर्घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर चलने वाली गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही हैं। इस पर किसी का कोई रोक नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों पुलिस से मौके पर चालक व ईंट भट्ठे मालिक को बुलाने की बात करने लगे। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।